हरदा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में संचालित स्टेटिकल सर्विलेन्स टीम एवं फ्लाईंग स्क्वाॅट की टीमों की बैठक आयोजित कर टीम की गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया कि वाहन की श्रेणी में आने वाले सभी वाहनों का निरीक्षण करें, एम्बुलेन्स एवं टुव्हीलर का भी निरीक्षण किया जाए। एम्बुलेन्स का निरीक्षण करना है किन्तु उसे प्राथमिकता से चैक कर छोड़ा जाए। रजिस्टर मेन्टेन कर सस्पीसियस वाहनों की एन्ट्री रखे। जिला आबकारी श्री मुजाल्दे ने शराब परिवहन वाहनों के परीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। श्री विश्वनाथन ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब दुकानों के प्रवेश द्वारा एवं बाहर जाने के रास्ते पर सीसीटीव्ही केमरे लगाए जावे तथा फ्लाईंग स्क्वाॅट भी समय समय पर निगरानी रखे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने सीवीजिल इन्वेस्टीगेटर एप की कार्यप्रणाली के बारे में दल के सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेशकुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


