ब्रेकिंग
Aaj ka rashifl:आज दिनांक 08/12/2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बोल्डनेस दिखाने के लिए श्वेता तिवारी की बेटी ने कराया ऐसा फोटोशूट, स्टाइलिश स्कर्ट पर टिक गईं निगाहे... CERAGEM Center Harda : सेराजेम से ले फ्री मसाज का लाभ, सभी प्रकार की बीमारियों से मिलेंगा छुटकारा Free Ration Update : दिसंबर में इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन, जानें कोन कोन ले सकता हैं लाभ Monsoon Alert Update : सर्दी के चलतें भारी बारिश बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में मचेगा कोहराम, जान... PM Kisan Mandhan Yojana : बुजुर्गों को मिली खुसखबर, 60 साल की आयु तो मिलेगी हर महीना 3,000 पेंशन PM Kisan Yojana : लाभार्थी किसानों की 16वीं किस्त को लेकर नया अपडेट, जानकर खुश हो जाएंगे किसान Gold Silver Price : शादी शुरू होते हीं सोने चाँदी के दाम बड़े, जानें सभी कैरेट का भाव PAN Aadhaar Card Link : आया नया अपडेट, एक छोटी सी चूक पर आ सकती है मुसीबतें, जानें डिटेल सिवनी मालवा : आयुष्मान कार्ड के शेष बचे पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाएंगे |

जहां श्रीसंत ने किया पूरे हैप्पी क्लब को नॉमिनेट, वहीं शिवाशीष ने की घर से भागने की कोशिश

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में आए दिन कुछ न कुछ नए धमाके देखने को मिल रहे हैं।  शो के 8वें हफ्ते की नॉमिनेशन प्रकिया को बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया। नॉमिनेशन को मजेदार ट्विस्ट के साथ किया गया। बिग बॉस कैप्टन श्रीसंत से कहते हैं कि वे घर के 7 सदस्यों को चुने जिन्हें वे नॉमिनेट करना चाहते हैं। अपनी स्ट्रैटिजी के तहत श्रीसंत ने सबसे पहले दीपक ठाकुर का नाम लिया, फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन का नाम लिया।

इसी के साथ पूरा हैप्पी क्लब नॉमिनेट हो गया है। इसके बाद बिग बॉस घर दीपिका को एक चिट्ठी लाने के लिए कहते हैं जिसमें नए टास्क के बारे में लिखा है।रोमिल कहते है कि उन्होंने बड़ी गेम खेली है। करणवीर दीपक से कहते हैं कि वो अपने हाथ का ध्यान रखें। वहीं सुरभि और शिवाशीष के बीच झगड़ा होता है। दूसरी ओर दीपक भी शिवाशीष से झगड़ा करते हैं और नॉमिनेशन में नाम आने के चलते बिगड़े हुए हैं।

रोमिल अपने को बचाने के लिए सभी से जाकर बात करते हैं। सुरभि दीपिका को भी समझाती है। करणवीर भी श्रीसंथ से पूछते हैं कि उन्हें क्यों नॉमिनेट किया गया है। मेधा दीपक का मटका फोड़ती है। दूसरी ओर शिवाशीष से सोमी कहती हैं कि उनके बारे में वो ध्यान रखें लेकिन शिवाशीष उनका ही मटका फोड़ते हैं। सुरक्षित चारों सदस्यों को किन्हीं तीन को बचाने का मौका मिलता है। इसके अलावा बाकी सभी के नॉमिनेशन के लिए भी वो अपना चुनाव कर सकते हैं।

इतना ही नहीं बीते एपिसोज में शिवाशीष ने घर से भागने की कोशिश की। वे बिग बॉस हाउस में जेल की छत के ऊपर की दीवार पर चढ़ गए। बाद में करणवीर उन्हें समझा-बुझाकर दीवार से नीचे उतारने में कामयाब हुए। पहले शिवाशीष, जसलीन के बातचीत कर रहे थे। दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई. इस दौरान शिवाशीष काफी परेशान नजर आए। जसलीन ने उन्हें कहा कि तुम lost लग रहे हो।

जसलीन को लगता है कि शिवाशीष उनसे बिना बात के नाराज हैं।मगर शिवाशीष को जसलीन की बात समझ नहीं आती क्योंकि उनके दिमाग में कुछ और ही चलता है। वे कैमरा की तरफ जाकर कहते हैं कि वे मनोचिकित्सक से मिलना चाहते हैं, वरना घर से भाग जाएंगे। शिवाशीष यहां तक कहते हैं कि वे श्रीसंत नहीं है अगर उनके लिए घर के दरवाजे नहीं खोला गया  तो वे सच में घर की दीवार से भाग जाएंगे।

रात में सभी के सोने के बाद शिवाशीष जेल के ऊपर की छत पर चढ़ जाते हैं। तभी बाकी घरवाले उन्हें नीचे उतरने को कहते हैं। जसलीन उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं। बातों बातों में शिवाशीष कहते हैं कि उन पर घर में एंटरटेन ना करने के आरोप लगाए गए हैं, इसलिए वे नाराज हैं।वहीं दीपक का मानना है कि शिवाशीष ने ये सारा नाटक अटेंशन पाने के लिए किया है। खैर अब देखना यह है कि वीकेंड के वार में शिवाशीष की इस हरकत पर सलमान खान का क्या रिएक्शन होता है।

बता दें कि इससे पहले श्रीसंत ने कई बार घर से भागने की कोशिश की है। उन्होंने भी एक बार जेल के ऊपर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश की थी।

COLORS

@ColorsTV

Nominations mein badal di @sreesanth36 ne poori game aur liya Happy Club ke members ka naam! Kya yeh strategy padegi unhi par bhaari? Dekhiye aaj raat 9 baje for all the tamasha!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!