श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के पूर्व प्रवक्ता जुनैद अजमी मट्टू को श्रीनगर नगर निगम का मेयर चुना गया है। वहीं सलीम लोन के डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया। मट्टू एक मंझे हुये और युवा नेता हैं। उन्होंने नैकां से शहरी निकाय चुनावों से पहले त्यागपत्र दिया था और चुनावों में भाग लेने की घोषणा भी की थी। गौरतलब है कि जुनैद मट्टू का नाम लिये बगैर ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि कोई विदेश से पढ़ा हुआ युवक श्रीनगर का मेयर हो सकता है। हांलाकि उनके इस बयान को लेकर राजनीति पार्टियों में काफी हाल हल्ला हुआ था। मट्टू ने भी इस बयान की निंदा की थी।
