मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। दरअसल, दिल्ली से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मनजिंदर का आरोप है कि फिल्म ‘ज़ीरो’ के ज़रिए कथित तौर पर सिखों की भावनाओं को आहत किया गया है। ये शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के एस.एच.ओ को दी गई है। अकाली दल के विधायक ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि उन्होंने निर्देशक आनंद एल राय और ‘ज़ीरो’ के अभिनेता शाहरुख खान को चिट्ठी भी लिखी है और उनसे आपत्तीजनक सीन को फिल्म से हटाए जाने की मांग की है।
I have written a letter to actor of @Zero21Dec @iamsrk & director @aanandlrai to withdraw the objectionable scene and poster showing Kirpaan as ordinary dagger
Filed a complaint as well as this promotion hurts Sikh sentiments pic.twitter.com/yuTpVPLfij

— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 5, 2018
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। शाहरुख ने एक बड़े कार्यक्रम में फिल्म के ट्रेलर को मुंबई में लॉन्च किया था। ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला, लेकिन अब तीन दिन बाद ही फिल्म विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में शाहरुख ने बौआ सिंह नाम के एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभाया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नज़र आएंगी। इनके अलावा तिग्मांशु धूलिया, ब्रिजेंद्र कालरा और ज़ीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

