शहडोल: एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है, वहीं एक और बाबा ने सियासी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा से अमरकंटक के एक बाबा लक्ष्मण दास बालयोगी ने नामांकन दाखिल कर के चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बर्फानी बाबा के आश्रम के कर्ता-धर्ता बाबा लक्ष्मण दास ने कुछ समय पहले अमरकंटक नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था। हालांकि वे चुनाव हार गए थे। कल शाम उन्होंने कोतमा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा।


