भोपाल: प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 13 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में मौजूदा एक विधायक का टिकट काट दिया गया है। तीसरी लिस्ट के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की कुल संख्या 184 हो चुकी है।
तीसरी सूची में पांढ़ुर्णा से वर्तमान विधायक जतन उईके का टिकट काट दिया गया है। अब इस सीट से नीलेश उईके को मौका दिया गया है। वहीं भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से अभी तक कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया है।
13 प्रत्याशियों की इस सूची में एक महिला (बबीता साकेत) को भी मौका दिया गया है, ये मनगवां से चुनाव लड़ेंगी। प्रदेश में नामांकन करने की अंतिम तिथी 9 नवंबर है। और नाम वापस लेने की तारीख 14 नवंबर तय की गई है।


