रायपुर: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे सुबह करीब 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पंहुचे, जहां उन्हें लेने मुठ्ठीभर नेता ही पहुंचे। न तो वहां पर उनके समर्थकों की भीड़ थी और न कार्यकर्ताओं की। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, सह संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, उचित शर्मा, नरेंद्र दुग्गड़, पवन सक्सेना,सुरेश कठैत, हितेश कुमार, धनन्जय सिन्हा ने किया। इसके बाद वे सादगी के साथ भानुप्रताप पुर के लिए रवाना हो गए।
वहीं रास्ते में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का धमतरी के विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघन साहू की टीम ने स्वागत किया। मनीश सिसोदिया आज दोपहर 3 बजे ‘आप’ के उम्मीदवार कोमल हुपेंदी के लिए भानुप्रताप पुर में जनसभा के संबोधित करेंगे।


