नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को नई सुविधा दी है। हालांकि दिल्ली सरकार ने उन्ही छात्रों को ये सु्विधा दी है, जो चात्र दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ते हैं। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्टूडेंट्स पास से एसी बसों में भी सफर किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री को निर्देश दिया कि एसी बसों में स्टूडेंट पास लागू करने के प्रपोजल को जल्द लागू करने के लिए कदम उठाए जाएं। सीएम केजरीवाल की मांग का ख्याल रखते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि इस प्रपोजल को जल्द मान लिया जाएगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में डीटीसी की करीब 3750 बसें हैं और क्लस्टर स्कीम की 1650 बसें हैं. डीटीसी की 1275 एसी बसों को छोड़कर बाकी सभी नॉन एसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में स्टूडेंट पास लागू होता है। स्टूडेंट पास की दो कैटिगरी हैं। एक पास 100 रुपये में बनता है और एक कैटिगरी 150 रुपये के बस पास की है। दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, एमसीडी स्कूलों के छात्रों को भी इस स्कीम का फायदा होगा। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।


