जालन्धर : इंगलैंड और श्रीलंका के बीच गाले के स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान इंगलैंड के स्पिनर मोईन अली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोईन इंगलैंड की ओर से खेलते हुए 150 विकेट निकालने में कामयाब हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को इंगलैंड के उन दिग्गज ऑलराऊंडरों की कतार में खड़ा कर लिया है जिन्होंने टेस्ट करियर में 2500 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 150 से ज्यादा विकेट्स भी लिए थे।
इयान बॉथम है इंगलैंड के सर्वाेत्तम ऑलराऊंडर
क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इंगलैंड के लिए अब तक के उनके बैस्ट ऑलराऊंडर इयान बॉथम रहे हैं। बॉथम ने इंगलैंड की तरफ से 102 मैच खेलते हुए 5200 रन तो बनाए ही साथ ही साथ 383 विकेट भी चटकाए। बॉथम के बाद इस लिस्ट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम आता है जिन्होंने 79 मैचों में 3845 रन बनाने के अलावा 226 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड भी 123 मैचों में 3063 रन बनाने के साथ 433 विकेट झटका चुकेे हैं।

मोईन अली इंगलैंड के लिए खेल चुके 53 मैच
मोईन अली इंगलैंड के लिए अभी महत्वपूर्ण क्रिकेटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मोईन ने 53 टेस्ट मैचों में 2600 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 150 विकेट्स भी चटका ली हैं। इसी तरह वनडे में वह काफी सक्रिय हैं। मोईन ने 87 वनडे में 1621 रन बनाए है जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 78 विकेट भी हासिल किए हैं।

