जहां राहुल गांधी ने सचिन पायलट की सूची को रद्द किया, वहीं अमित शाह ने भी राजस्थान की सीएम वसुंधरा की सूची को खारिज कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि शाह ने वसुंधरा की 80 प्रत्याशियों की सूची को नकार दिया है। हालांकि राहुल गांधी ने पायलट की सूची को अकेले में रद्द किया जबकि शाह ने वसुंधरा की सूची को पार्टी चुनावी बैठक में रद्द कर दिया। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
शाह चाहते हैं कि टिकटों का वितरण ग्राऊंड रिपोर्ट के आधार पर हो इसलिए उन्होंने इस बैठक में कोर कमेटी को दो टूक कहा है कि वह नई सूची तैयार करे। संयोगवश इस कोर कमेटी के जो सदस्य हैं वे वसुंधरा के विरोधी खेमे के हैं, इनमें संघ के चंद्र शेखर, पार्टी उपाध्यक्ष सतीश पुनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्य गृह मंत्री गुलाब चंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर शामिल हैं। मैराथन बैठक के बाद कोर कमेटी मात्र 60 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर ही लगा सकी। जानकारी मिली है कि इन 60 उम्मीदवारों में भी वसुंधरा के गिने-चुने समर्थक हैं।