लखनऊ: हिंदुत्व को लेकर स्पष्ट बात करने के तरीके से योगी आदित्यनाथ ने अन्य बीजेपी नेताओं के मुकाबले कम समय में अधिक लोकप्रियता हासिल की है और उनकी डिमांड हर जगह है। यही कारण है कि छतीसगढ़ में रमन सिंह की जीत निश्चित करने के लिए सीएम योगी ने कमान संभाल ली है। जिसके चलते वह शनिवार को छतीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल और त्रिपुरा में योगी ने चुनावों के दौरान कई जनसभाएं की हैं।
मुख्यमंत्री योगी इस दौरान करीब 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शनिवार सुबह 10:40 मिनट पर वह विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वो मुंगेली जाएंगे, जहां वो लोरमी में सभा को संबोधित करेंगे। मुंगेली के बाद योगी बेमेतरा के साजा जाएंगे और वहां सभा करेंगे। यहां सभा करने के बाद वो कवर्धा पहुंचेंगे जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रमन सिंह के नामांकन के वक्त भी योगी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। तब रमन सिंह ने योगी को सम्मानित किया था और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं। 12 नवंबर को पहले चरण में 18 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान संपन्न होंगे।
