भोपाल: कांग्रेस के वचन पत्र की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वचन पत्र और बीजेपी के दृष्टि पत्र में अंतर है, कांग्रेस झूठ के आधार पर चुनाव लडना चाहती है, जबकि भाजपा जनता के बीच सच लेकर जाएगी।
दरअसल, यहां काग्रेस ने अपने वचन पत्र में महिला, किसान और युवाओं की खास बात की और इसमें बेरोजगारी भत्ता को भी शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यालय पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र और बीजेपी के दृष्टि पत्र में बहुत अंतर है। कांग्रेस झूठ के आधार पर चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस के नेता हमेशा झूठ बोलते रहे हैं और वही झूठ वचन पत्र पर भी लिखा है। उन्होंने बीजेपी के दृष्टि पत्र (घोषणा पत्र) को लेकर कहा कि यह दृष्टि पत्र सच और वास्तविकता के आधार पर होगा। हम दृष्टि पत्र जारी करने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रहें क्योंकि यह सच्च पर आधारित होगा।


