goverment Ad
modi ji

T20 विश्व कप: पहले मैच में हरमनप्रीत ने तुफानी शतक लगाकर रचा इतिहास, बना डाले कहीं रिकॉर्ड

Header Top

गयानाः कप्तान हरमनप्रीत के तूफानी शतक के साथ भारत ने महिला वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में  न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया।  हरमन और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 195 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा जो वर्ल्ड टी20 का नया रेकॉर्ड भी है। जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। जवाब में कीवी महिला टीम केवल 160 रन ही बना सकी।
मिताली को छोडा पीछे
हरमनप्रीत ने छठे ओवर में तब क्रीज पर कदम रखा जब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। उन्होंने 51 गेंदों पर 103 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल हैं। रोड्रिग्स ने 19वें ओवर में जेस वाटकिन की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले 45 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 59 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 134 रन जोड़े जो भारतीय रेकॉर्ड है। हरमनप्रीत टी20 इंटरनैशनल में सेंचुरी जड़ने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर मिताली राज 97 के नाम पर था। यही नहीं हरमनप्रीत और रोड्रिग्स ने भारत के लिए पहली बार चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
हरमनप्रीत का 49 गेंदों में शतक

हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में 49 गेंदों पर शतक पूरा किया और इस तरह से विंडीज की डींड्रा डोटिन और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के बाद वर्ल्ड टी20 में सैकड़ा जड़ने वाली तीसरी बल्लेबाज बनीं। हरमन ने शुरू में वाटकिन पर मिड विकेट और मिडऑफ पर सिक्स जड़कर भारतीयों में उत्साह भरा। दूसरी तरफ से रोड्रिग्स ने ढीली गेंदों का इंतजार किया। तुहुहु की ऑफ स्टंप पर जा रही गेंद पर मिड विकेट पर लगाया गया उनका चौका दर्शनीय था। 29 साल की हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 में शतक जमाने वाली महज 9वीं क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 5 विकेट पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो इस टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2014 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ 191-4 रन बनाए थे।

पेट में जकडऩ से निपटने के लिए बड़े शाट खेले: हरमनप्रीत
पेट की मांसपेशियों में जकडऩ होने पर कोई भी साधारण क्रिकेटर असहनीय दर्द से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम लौट जाता लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसा नहीं किया और दौडऩे से बचने के लिए आठ छक्के जड़े डाले।हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘कल मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी। सुबह मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, जब मैं मैदान पर आई तो थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कुछ जकडऩ भी थी।’जकडऩ के बाद हरमनप्रीत को विकेटों के बीच दौडऩे में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी योजना बनाई। उन्होंने कहा, ‘जब शुरू में मैं दो रन दौड़ रही थी तो मुझे थोड़ी जकडऩ महसूस हुई। फिजियो ने इसके बाद मुझे दवाई थी और स्थिति थोड़ी ठीक हुई।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘इसके बाद मैंने सोचा कि काफी अधिक दौडऩे की जगह अगर मैं बड़े शाट खेल पाऊं तो क्योंकि आप जितना अधिक दौड़ेंगे जकडऩ उतनी बढ़ेगी। इसके बाद मैंने जेमी (जेमिमा रोड्रिगेज) से कहा, ‘अगर तुम मुझे स्ट्राइक दोगी तो मैं अधिक बड़े शाट खेलने का प्रयास कर सकती हूं’।’ पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाली हरमनप्रीत को बल्लेबाजी के दौरान यह नहीं पता था कि वह टी20 में शतक जडऩे वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं यह नहीं देख रही थी कि मैं कितने रन बना रही हूं, मेरा ध्यान इस पर था कि जीत दर्ज करने के लिए हमें कितने रन और बनाने होंगे।’  उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि उनके पास काफी अच्छी बल्लेबाज हैं। उनके पास सोफी डिवाइन और (सूजी) बिट्स हैं, हमें पता था कि अगर हम सिर्फ 150 रन बनाएंगे तो शायद जीत दर्ज नहीं कर पाएं।’

Shreegrah

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
MP NEWS : जिस युवती को बताया मृत, वो नौ साल बाद जिंदा लौटी दिल्‍ली-एनसीआर में जोरों की बारिश, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तेज हवाएं BREAKING NEWS : रामनवमी पर बड़ा हादसा, आंध्र प्रदेश के मंदिर में लगी भीषण आग Harda News : बिजली की समस्या को लेकर, भूख हड़ताल पर बैठे किसान ! कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे ओंकारेश्वर | भगवान आशुतोष और मां नर्मदा का किया अभिषेक ........ बेटे ने मां-बाप को कैंची से गोदकर उतारा मौत के घाट, कमरे में खून से लथपथ मिले दोनों के शव अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में फायरिंग, 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर चिली के शख्स में H5N1 का पहला केस, जानें इंसानों में क्यों खतरनाक है ये वायरस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर देश- प्रदेश वासियों को कृषि मंत्री कमल पटेल की राम-राम