श्रीनगर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों और सेक्योरिटी फोर्सेज के बीच झड़पें जारी हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। टैलीकॉम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आदेश दिये गये हैं कि इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया जाए। वहीं पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो हिज्बुल मुझाहीदीन के दो आतंकी मारे गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही आतंकियों के मारे जाने की खबर आई तो पूरे इलाके में तनाव फैल गया। प्रदर्शनकारियों ने सडक़ों पर उतरकर सुरक्षाबलों पर पत्थराव शुरू कर दिया।
