नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अाज संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मंच पर मौजूद थे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गांव, गरीब और किसानों पर विशेष फोकस किया गया है। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात भी कही गई है। पहले बीजेपी 4 नवंबर को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। फिर बीजेपी ने अपनी रणनीति बदले हुए दिवाली के बाद चुनावी घोषणा पत्र जारी करने का फैसला किया गया है। बीजेपी पूरे प्रदेश में कमल दिवाली मना रही थी, इसलिए घोषणा पत्र जारी करने की तारीख को बदलने का फैसला किया गया।
वहीं संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने राज्य को नक्सलवाद से लगभग मुक्त कर दिया है और इसे बिजली और सीमेंट उत्पादन के हब के रूप में विकसित किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि नक्सलवाद को क्रांति का माध्यम समझने वाली पार्टी छत्तीसगढ़ का कोई भला नहीं कर सकती। शाह ने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी।
12 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करने के बाद यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्त्व में भाजपा सरकार ने नक्सलवाद को नियंत्रित किया है और राज्य को इससे लगभग मुक्त कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि पहले बीमारू राज्य(आॢथक रूप से पिछड़े) में गिना जाने वाला छत्तीसगढ़ अब ‘‘बिजली और सीमेंट उत्पादन केंद्र’’ बन गया है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए रमन सिंह सरकार की जमकर प्रशंसा की।
शाह ने कहा, ‘‘पिछले 15 वर्षों से राज्य के विकास के लिए अथक काम करना एक बड़ी चुनौती है। मुझे विश्वास है कि भाजपा लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है