लखनऊः लंबे समय के बाद एक बार फिर जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह सुर्खियों में है। दरअसल, उनपर भारतीय किसान यूनियन के नेता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ हत्या करने का आरोप लगा है। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि धनंजय ने किसान यूनियन नेता राजू गुप्ता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। धमकाने व रंगदारी मांगने की शिकायत थाना जानकीपुरम से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद शनिवार को सैकड़ों किसान शहीद स्मारक पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे एसपीटीजी के आदेश पर जानकीपुरम थाने में धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।