मुंबईः अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह नेटफ्लिक्स के आगामी प्रोजेक्ट ‘लीला’ में दिग्गज फिल्म निर्माता दीपा मेहता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। हुमा कुरैशी पहली बार वेब धारावाहिक पर नेटफ्लिक्स के लिए काम कर रही हैं हालांकि अभिनेत्री ने पहले ही इस पर काम शुरू कर दिया है। हुमा ने बताया, ‘‘मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपने पहले धारावाहिक में काम को लेकर उत्साहित हूं। यह उत्साह दीपा मेहता जैसी दिग्गज के निर्देशन में काम करने के कारण है।’’ यह धारावाहिक प्रयाग अकबर की पुस्तक ‘लीला’ पर आधारित है जिसकी पटकथा लेखक उर्मी जुवेकर ने नेटफ्लिक्स के लिए लिखी है।यह धारावाहिक एक महिला की 16 साल पहले बिछड़ी बेटी की तलाश पर आधारित है। इस धारावाहिक में सिद्धार्थ सूर्यनारायण भी नजर आएंगे।


