भोपाल: एक तरफ बीजेपी चौथी बार सत्ता बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,हर वर्ग को साधने में लगी हुई है, मुख्यमंत्री से पांच साल और मांग रहे है। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के मंत्री जनता की समस्या सुनने के बजाय उल्टा उन पर ही अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, जहां जनसंपर्क के दौरान जनता द्वारा समस्याएं बताने पर मंत्री जी भड़क उठे और उल्टा जनता को ही खरी-खोटी सुना दी। वही गुस्साई जनता ने भी गुप्ता को क्षेत्र में प्रवेश नही करने दिया, जिसके बाद मंत्री गुप्ता को वापस लौटना पड़ा।
शिवराज सरकार में राजस्व मंत्री और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाशंकर गुप्ता जनसंपर्क के लिए अपने क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां रहवासियों ने उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई और उन्हें अनदेखा करने की शिकायत की। रहवासियों को आश्वसन देने के बजाय मंत्री जी उन पर भड़क उठे और दो चार बातें सुना दी। मंत्री जी के इस व्यवहार से जनता ने भी उन्हें क्षेत्र मे प्रवेश करने नही दिया और उन्हें बिना जनसंपर्क के ही वापस लौटना पड़ा।


