रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच कल मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में जिन 18 सीटो पर मतदान होना है उसमें 10 सीटे मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर, कांकेर, केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोन्टा काफी संवेदनशील है।
इन सीटो पर सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और और तीन बजे समाप्त हो जायेगा। इस चरण की शेष आठ सीटों खैरागढ़, डोगरगढ़, डोगरगांव, राजनांदगांव,खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। हाल में हुई घटनाओं के मद्देनजर घुर नक्सल इलाके में मतदान को शान्तिपूर्ण ढग़ से सम्पन्न करवाना, चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के लिए काफी बड़ी चुनौती है।
मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए फिलहाल व्यापक बन्दोबस्त किए गए है। केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की लगभग 650 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वायुसेना के कई हेलीकाप्टर भी तैनात किए गए है। दुर्गम तथा सुदूर इलाकों में मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का कल से ही इस्तेमाल हो रहा है। पिछले चुनाव में नक्सलियों के हेलीकाप्टर पर हमला करने की घटना के मद्देनजर पायलटों को इस बार विशेष हिदायते जारी की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मतदान वाले जिलों में बड़ा मूवमेंट हो रहा है। इस दौरान सबसे बड़ा खतरा बारूदी सुरंगों से है और नक्सलियों को इस बात की जानकारी है कि यहां मतदान केंद्र है और यहां से मतदान दल और सुरक्षा बल का दल निकलेगा। इन क्षेत्रों में मतदान दल को सुरक्षित पहुंचाना, मतदान कराना और वापस लाना चुनौती भरा काम है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की सुरक्षित रैली कराना भी चुनौती पूर्ण काम था जो शनिवार को संपन्न हो गया। राज्य में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है और पिछले 15 दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।