ब्रेकिंग
Aaj ka rashifl:आज दिनांक6/12/2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे करणी सेना हरदा में करेगी चक्का जाम ! सोशल मीडिया पर एक युवक ने गुर्जर समाज पर की अभद्र टिप्पणी ! स्टाइलिश साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी का बोल्ड अवतार, देखें एक्ट्रेस का सेक्सी अंदाज जीत का प्रमाणपत्र ले, मध्य रात्रि में पैदल पहुंचे कान्हा बाबा, अभिजीत शाह ने सोडलपुर में मानी थी मन... Harda: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ दिवस मनाया गया | Harda: श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 21 जनवरी को होगी | Harda: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये आवेदन करें | Harda: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये 31 दिसम्बर तक आवेदन करें | Harda: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर छीपाबड़ में निकाली भव्य कलश यात्रा |

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 91 रुपए के पार

एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को एक बार फिर तेल की कीमतें बढ़ गईं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल भी 75.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल कीमत 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 91.34 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 85.80 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 84.56 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 85.01 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 87.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)  डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 84.00 75.45
मुंबई 91.34 80.10
कोलकाता 85.80 77.30
हरियाणा 84.56 76.43
हिमाचल प्रदेश 85.01 75.70
चेन्नई 87.33 79.79

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 75.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 80.10 रुपए, कोलकाता में 77.30 रुपए, हरियाणा में 76.43 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 75.70 रुपए और चेन्नई में 79.79 रुपए प्रति लीटर है।

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 89.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 89.95 रुपए, लुधियाना में 89.82 रुपए और पटियाला में 89.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 89.39
अमृतसर 89.95
लुधियाना 89.82
पटियाला 89.76

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!