हरदा :- हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने के पक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेंटी हरदा के अध्यक्ष गोविन्द व्यास व कुनाल दोगने द्वारा हरदा के वार्ड क्र. 01 व 02 में जनसम्पर्क किया। कुणाल दोगने द्वारा मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. दोगने को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर हबीब समीर पार्षद, अमीन खान, सेफू रियल, धर्मेन्द्र चौहान, उत्तम तेनगुरिया, कृष्णा कुचबंदिया, गोविन्दा कुचबंदिया, जितेन्द्र परासर, चंदन पाटील, आयुष पाटील, मोहन ठाकुर दीपक सोकल, तरूण पटेल, जितेन्द्र पारासर, योगेश चौहान, मुकेश यादव, कृष्णा विश्नोई, सुलेमान खान, नितिन पटेल, आदित्य तेनगुरिया, पवन तेनगुरिया, गोला कुचबंदिया, साई कुचबंदिया, कल्लू पहलवान, अनिल दुबे, उमेश तिवारी, हिपी पंडित, अमन शर्मा, लक्ष्मीकांत दुबे सहित समस्त कांग्रेसजन तथा वार्डवासी उपस्थित थे।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |