सोमवार दिनांक 12.11.18 को कार्तिक शुक्ल पंचमी पर सौभाग्य लाभ पंचमी मनाई जाएगी। इसे दीपावली का समापन भी माना जाता है। सौभाग्य का अर्थ है अच्छा भाग्य और लाभ यानि अच्छा फायदा। अतः इस दिन को भाग्य और लाभ प्राप्ति के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन शिव पूजन करने से सभी सांसारिक कामनाएं पूरी होती हैं। गणेश पूजन समस्त विघ्नों का नाश कर काराबोर को समृद्धिवान बनाता है। लक्ष्मी पूजन व्यवसाय में उन्नति लाता है। जीवन में हर व्यक्ति प्रोफेशनल व पर्सनल सुख-समृद्धि की कामना रखता है। यह पर्व प्रोफेशनल व पर्सनल तरक्की के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है। यह पर्व नए कारोबार व व्यवसाय को शुरू करने के लिए अत्यधिक शुभ है। मान्यतानुसार लाभ पंचमी के दिन शिव, लक्ष्मी व गणेश पूजन करने से जीवन, व्यवसाय और परिवार में लाभ, अच्छा भाग्य, उन्नति आती है। सौभाग्य लाभ पंचमी पर्व सुख-शांति और खुशहाल जीवन की इच्छाओं की पूर्ति का शुभ अवसर है।
स्पेशल पूजन मुहूर्त: प्रातः 08:30 से प्रातः 09:30 तक।

सुबह का स्पेशल पूजन मुहूर्त: सुबह 09:15 से सुबह 10:15 तक।
शाम का स्पेशल पूजन मुहूर्त: शाम 15:30 से शाम 16:30 तक।
स्पेशल गणेश पूजन मंत्र: ॐ वक्रतुंडाय हूं॥
स्पेशल लक्ष्मी पूजन मंत्र: ॐ श्रीं क्लीं धान्यलक्ष्म्यै नमः॥
स्पेशल शिव पूजन मंत्र: ॐ सदाशिवाय नमः॥
स्पेशल टोटके:
शुभ-लाभ के लिए: गणपती पर साबुत सुपारी चढ़ाकर तिजोरी या गल्ले में रखें।
सौभाग्य के लिए: देवी लक्ष्मी पर चढ़ी मखाने की खीर किसी कन्या को खिलाएं।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा गुड़ काली गाय को खिलाएं।
गुडलक के लिए: गणपती पर चढ़े पिस्ता जेब में रखें।
विवाद टालने के लिए: अशोक के पत्ते सफ़ेद धागे में पिरोकर शिवालय में चढ़ाएं।
नुकसान से बचने के लिए: चावल भरी कटोरी देवी लक्ष्मी पर चढ़ाकर दान करें।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी लक्ष्मी पर चढ़े कमलगट्टे तिजोरी या गल्ले में रखें।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गणपती पर चढ़े हरे पेन से नोटबुक पर स्वस्तिक बनाएं।
फैमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति पूजाघर में बैठकर “ॐ ऐश्वर्यलक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवालय जाकर शंकर-पार्वती के सामने गाय के घी का दीपक करें।