कठुआ : फीमेल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने अपनी काम छोड़ों हड़ताल को लगातार जारी रखा हुआ है। वर्करों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार एवं विभाग की कर्मियों विरोधी नीतियों की आलोचना की। वर्करों ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में एक तो पांच माह का बकाया वेतन जारी करना, 2211 के मेजर हेड से उन्हें जोडऩा, डी.पी.सी. की जाए आदि हैं।
उन्होंने कहा कि वे कार्य तो कर रहे हैं लेकिन पदोन्नतियां का उन्हेें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जाती वे भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। आपको बता दें कि गत 27 अगस्त से वर्करों की लगातार काम छोड़ों हड़ताल जारी है। जिसके चलते वर्करों ने अपना काम बंद रखा हुआ है।
