जम्मू: सेना ने दावा किया है कि सीमा पार लांचिंग पैडस पर करीब 160 आतंकी घुसपैंठ की ताक लगाए बैठे हैं। सेना के ले. जनरल परमजीत सिंह ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कापर्स की कमान संभाली। उन्होंने कहा कि क्रास बार्डर मिलिटेंसी तभी समाप्त हो सकती है जब पाकिस्तान उसका समर्थन करना बंद कर दे। 2016 सर्जिकल स्ट्राइक में सिंह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि सेना घुसपैंठियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जम्मू कश्मीर के तीनों खित्तों में अपनी सेवाएं दे चुके ले. जनरल परमजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में सीमा के निकट के करीब 140 से 160 आतंकी एलओसी पार करने की फिराक में हैं। सीजफायर उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा, हमारी तरफ से कभी पहल नहीं होती है। पाकिस्तान गालीबारी करता है और हमे जवाब देना पड़ता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
