goverment Ad
Goverment ad2

ब्रेकिंग न्यूज़ हरदा : 6 अप्रैल को जिस युवक का हुआ अपहरण, खंडवा जिले में मिली लाश

Header Top

मकड़ाई समाचार हरदा/करताना। हरदा जिले में हत्या बलात्कार चोरी डकैती, अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन के सामने गुंडों बदमाशो के हौसले बुलंद है। टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना पुलिस चौकी की निष्क्रियता के चलते इस क्षेत्र में गुंडों का आतंक चरम पर है। वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे हालातो में पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल के द्वारा पुलिस महकमे में कसावट लाना बहुत ही जरूरी है। असामाजिक तत्वों ओर गुंडों पर नकेल कसने के लिये उनका जुलूस निकालने का समय आ गया है। तभी अपराधो पर अंकुश लगेगा।

6 अप्रैल को युवक का हुआ अपहरण, 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती

मामला 6 अप्रैल का है। करताना गॉव में एक युवक का अपहरण हुआ। युवक के पिता ने जिसकी रिपोर्ट करताना चौकी में दर्ज कराई थी। उक्त युवक की बुधवार को खंडवा जिले के धनोरा गॉव में एक कुएं में लाश मिली।

Shreegrah

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार करताना निवासी हरिओम पिता कमल सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पहले अपहरण किया गया। उसके बाद परिजनों को मोबाइल कॉल करके 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में थी। करताना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। वही चौकी प्रभारी अविनाश पंवार के सामने यह मामला बहुत बड़ी चुनोती बना हुआ था। इतना ही नही नर्मदापुरम क्षेत्र के डीआईजी स्वयं पिछले 4 दिनों से इस मामले में हरदा जिले में डेरा डाले हुए। इस अपहरण कांड की तह तक जाने के लिये वह मॉनिटरिंग कर रहे थे। इधर टिमरनी एसडीओपी रमेश चन्द्र गेहलोद टिमरनी टी आई राजेश साहू करताना चौकी प्रभारी अविनाश पंवार सहित पुलिस के लगभग 30 पुलिस जवान अपहरणकर्ताओं एवं युवक की तलाश में जगह जगह दबिश डाल रहे थे। मोबाइल कॉल डिटेल्स के साथ ही युवक के दोस्तो से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। इस मामले में कुछ युवकों से सख्ती से पूछताछ चल रही है। इस हत्याकांड ओर अपहरणकांड का खुलासा पुलिस कर सकती है।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर खंडवा जिले के ग्राम धनोरा में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने पर उक्त युवक की पहचान करताना के ही युवक हरिओम के रूप में हुई। उसके बाद करताना पुलिस ग्राम धनोरा रवाना हुई। पुलिस ने घटनस्थल का मौका मुहायना कर शव पोस्टमार्टम के लिये हरसूद भेजा है। इधर परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। माता पिता का हरिओम एकलौता पुत्र था। अपहरणकर्ता लोग कौन थे। पुलिस पूरे मामले में खोजबीन कर आरोपियो की तलाश कर रही है। कुछ युवकों से पूछताछ भी चल रही है।

इनका कहना है।
युवक की लाश धनोरा में मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस टीम के आने के बाद ही आपको पूरी विस्तृत जानकारी दे पाएंगे।
रमेश चन्द्र गेहलोद, एसडीओपी टिमरनी

धनोरा में मिली लाश हरिओम की है। कुछ युवकों से सख्ती से पूछताछ चल रही है।
अविनाश पंवार, चौकी प्रभारी करताना

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big news: मिनी ट्रक ने मामा के यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने आई मासूम बालिका को रौंदा। हुई मौत हरदा ; जिले के इस गांव की दो बेटियो ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किय... हरदा ; विश्व तम्बाकू दिवस पर शपथ, रैली एवं हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हरदा ; फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा ; खुशियों की दास्तां मोरतलाई गांव के हर घर में ‘‘नल से जल’’ पहुँचा तो आई खुशहाली हरदा / विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये डाउनलोड करें ‘‘उपाय’’ एप हरदा : ग्राम पिपलिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 1 जून को लगेगा हरदा : आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक 1 जून को होगी हरदा : ईवीएम एवं वीवीपीएट के प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 10 जून से होगा हरदा : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक 1 जून को होगी