सतना: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिसके चलते कभी नशे की बड़ी- बड़ी खेप पकड़ी जा रहीं है तो कभी अवैध शराब के धंधो का भंडा-फोड़ हो रहा है। इसी क्रम में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए उचेहरा में जहरीली शराब बनाने का 17 लाख रुपए का सामान पकड़ा है।दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल बीते लंबे वक्त से उचेहरा के इटावा खोखरा गांव में जहरीली शराब बनाने का कारखाना चल रहा था। आबकारी विभाग इससे पहले दो बार दबिश देकर यहां से लाखों का सामान जब्त कर चुका है। रविवार को एक बार फिर पुलिस और आबकारी विभाग ने दबिश देकर यहां से 17 लाख का महुआ और अन्य सामग्री नष्ट की। इस कारखानें में यूरिया और बेशर्म की जड़ों से शराब बनाई जाती थी। जो काफी जहरीली होती है और इसमें नशा भी बहुत ज्यादा होता है। इस शराब की मांग ज्यादा होने के कारण इसकी सप्लाई सतना के आसपास के जिलों में भी की जाती थी। आलम यह है कि दूरदराज तक लोग यहां पर शराब लेने आते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कारखाने के मालिकों के बारे में जानकारियां जुटाने में जुट गई है।


