वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वह काशीवासियों को 2500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों की सौगात देंगे। साथ ही गंगा नदी पर बने पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। करोड़ों रुपए की लागत के साथ बनने वाले इस टर्मिनल के जरिए 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों का यातायात मुमकिन हो सकता है।बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 2 बजे हेलीकॉप्टर से रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के जेटी पर उतरेंगे। यहां मल्टी मॉडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से वह हरहुआ के वाजिदपुर गांव पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी कचहरी बाबतपुर फोरलेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कारी का शिलान्यास करेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
