छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी के काफीले में एक बार फिर ‘नो वीआईपी कल्चर’ का नजारा देखने को मिला।दिल्ली से निकलते समय मोदी का काफिला एक आम नागरिक की तरह रोड से निकल गया और किसी को पता भी नहीं चला। दिल्ली की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर पीएम के गुजरने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यह काफिला रेड लाइट पर भी रुका। एकाएक सड़कों पर काली गाड़ियों के काफिले को देख लोग हैरान भी थे।
आमतौर पर जिस सड़क से पीएम अथवा विशिष्ट लोगों को गुजरना होता है, वहां ट्रैफिक रोका जाता है, सड़कें खाली कराई जाती हैं और सुरक्षा को लेकर खास तैयारियां भी की जाती हैं। लेकिन पीएम मोदी के काफिले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मोदी का काफिला ऐसे आम नागरिक की तरह गुजरा हो। इससे पहले भी कई बार मोदी का काफिला बिना किसी प्रोटोकॉल के निकल चुका है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है