खिरकिया जनपद अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 2 अन्य पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला , सिराली थाने में केस दर्ज



मकड़ाई समाचार हरदा टिमरनी। सिराली पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सहित दो अन्य के द्वारा एक पेट्रोल पंप से अधिक पेट्रोल लेकर ब्लैंक चैक से भुगतान करने सहित कुछ पर्चियां जिसपर राशि और हस्ताक्षर लिखे हुए पाई गई।इस मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला कायम कर रिटर्निंग ऑफिसर टिमरनी को सूचना भेजी इसके बाद पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर सिराली थाने में आज एफआईआर दर्ज करने कार्यवाही की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी निर्वाचन क्षेत्र के उड़न दस्ता प्रभारी ने अपनी शिकायत में बताया की जनपद अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा तथा अन्य साथी मिंटू पटेल एवं विक्रम भदौरिया द्वारा 9 नंवबर को रामपुरा स्थित पेट्रोल पंप से जांच किए जाने पर वहां से अवैध रूप से पेट्रोल लेकर निर्वाचन कार्य की राशि से भुगतान न करते हुए दूसरे बैंक खाते का ब्लैंक चैक देकर ईंधन प्राप्त किया गया। उड़नदस्ता टीम ने पंप से जांच दौरान दोनो ब्लैंक चैक जप्त कर रिटर्निंग ऑफिसर टिमरनी को सूचना देकर मार्गदर्शन पर किया इसके बाद पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर आचार संहिता उल्लंघन करने के तहत कार्यवाही की गई

दक्ष पैट्रोल पंप पर रही नामंकन के दिन सुबह से ही भारी भीड़
विश्वसूत्रों की माने तो टिमरनी विधानसभा प्रत्याशी संजय शाह 9 नवंबर को टिमरनी में रोड शो निकालकर हरदा में नामंकन फार्म जमा करने गए थे। सिराली क्षेत्र से हजारो भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों को इस रैली में शामिल होना था। ओर भारी भीड़ इकठ्ठा करने के लिए ग्रामीणों को पेट्रोल और पैसों का लालच दिया गया। सूत्रों की माने तो भीड़ बढ़ाने के लिए प्रत्यासी द्वारा उनके करीबी नेताओ को टारगेट दिया गया था। इसी को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सेकड़ो वाहनों को डीजल पैट्रोल डालकर सिराली से रवाना गया। रामपुरा स्थित दक्ष पैट्रोल पंप पर 9 नवंबर को सुबह से ही वाहनों की भारी भीड़ देखी गई। अगर उस दिन का स्टॉक ओर बिक्री रजिस्टर खंगाला जाए तो सारी स्थिति किलियर हो जाएगी। सूत्रों की माने लाखो रुपये का पेट्रोल डीजल सुबह से दोपहर 11 बजे तक इस पंप से बिक्री किया गया।

