सरकार बनने पर किसानों की कर्जमाफी कर, युवाओं
को रोजगार दिलाएगी कांग्रेस
प्रदीप शर्मा हरदा। संपूर्ण जिले की बात करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा को पहले अपना घर बचाना चाहिए जहां भगदड़ मच रही है। हरदा विधानसभा की बात छोड़ें टिमरनी में ही उनके विधायक की हालत पतली हो गई है। हमारे युवा नेता अभिजीत शाह की आमजन के साथ हमदर्दी और सक्रियता से बढ़ती लोकप्रियता देख मीणा के भाई पप्पू पटेल कांग्रेस में हो गए। यह उद्गार प्रदेश कांग्रेस सचिव ओम पटेल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस बार जब उनके विनिंग एमएलए की हालत खस्ता हो गई हो तब हरदा में इस पार्टी के क्या हाल होंगे इसे भाजपाई अच्छी तरह जान लें। श्री पटेल ने कहा यहां की जनता हमारे विधायक दोगने का पांच साल शांति के साथ देखकर समझ चुकी है कि हरदा में इस फिर किसे जिताना
ठीक होगा। उन्होंने कहा इस बार हमारी पार्टी दोनों सीट पर भारी बहुमत से चुनाव जीतते हुए प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं, इसमें हरदा विधायकको मंत्री बनाने की संभावना शत-प्रतिशत है। ओम पटेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस बार जो अपना वचनपत्र जारी किया है उसमें हमने किसानों और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है, दस दिनों में कर्जमुक्ति के अलावा रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता में है जो शिवराज की सरकार नहीं कर पाई है। इस सरकार को मजबूर होकर मंदसौर में किसानों पर गोली चलानी पड़ी है। इसलिए बदलाव की आंधी में कांग्रेस भारी बहुमत से आने वाली है यह बात हर मतदाता समझ चुका है।
—————–000———


