हरदा/ आज पुलिस ने एक मनचले को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एक नाबालिग बालिका की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 781 /18 धारा 354 घ, 506 भादवी 11 (iv) 12 पॉक्सो एक्ट अधिनियम के आरोपी वसीम खा पिता हनीफ खां उम्र 23 साल निवासी दीक्षा नगर कॉलोनी हास्टल के सामने छिपानेर रोड हरदा फरियादिया नाबालिक बच्ची का आरोपी पीछा करता है उसे अपना मोबाइल नंबर कागज में लिख कर देता है कहता था की मुझे इस नंबर पर फोन लगा कर बात करना इस प्रकार नाबालिक बच्ची से छेड़खानी एवं परेशान करता था फरियादीया की रिपोर्ट पर दिनांक 10/ 11/18 को अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव प्रधान आरक्षक अजय तिवारी प्रधान आरक्षक राम भोग शर्मा आरक्षक मनोज रघुवंशी आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक प्रवीण का विशेष योगदान रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
