वैभव चौधरी झाडपा।गंदगी को लेकर बड़ी बड़ी मुहिम चलाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर शासन के नुमाइंदे खुद ही शासन की मंशा में रोड़ा बन रहे हैं हरदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाडपा में शासन द्वारा लगभग 15 वर्ष पहले सीसी सड़क बनाई गई थी व ग्रामीणों के प्रयास से विभाग द्वारा उसी सड़क पर दो वर्ष पहले नालिया बनाई गई है परंतु ग्राम पंचायत द्वारा इन दो वर्षों में सही तरीके से नालियों की सफाई नहीं की गई जिससे गांव का कूड़ा कचरा नालियों में ऊपर तक भर गया है साथ ही जगह-जगह घास भी उग गई है जिससे मच्छर मक्खियां व गंदगी फेल रही है पंचायत द्वारा लगभग चार महीनों से नालियो की सफाई नहीं करवाई है पंचायत को ग्रामीणों द्वारा कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया पंचायत द्वारा एक भी दिन नालियों की सफाई नहीं की गई।
राहगीर हो रहे दुर्घटना ग्रस्त ।
जिस सड़क पर किचड़ फेल रहाहै वहा से रोजाना सैकड़ो दो पहिया वाहन गुजरते हैं और कई बार वाहन किचड़ के कारण फिसल जाते है और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है इसी मार्ग से रोजाना अधिकारियो के भी वाहन निकलते है परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है।
मेरे द्वारा 5 नुवम्बर को भी झाडपा पंचायत का चार्ज लिया गया है परन्तु पंचायत दर्पण पोर्टल पर अभी तक मोबाइल नम्बर चेंज नही हुए है जिस कारण खाते से पेमेंट नही किया जा सकता है । विभाग द्वारा जैसे ही मोबाइल नम्बर चेंज किए जाएंगे। नालिया साफ की जाएंगी।
संतोष पाटिल
सचिव ग्राम पंचायत झाडपा।
