श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के बुल बुल नौगाम इलाके में देर रात अज्ञात लोगों ने पंचायत घर को आग के हवाले कर दिया। इससे पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने का अभियान शुरु कर दिया। पुलिस के अनुसार आग पर काबू पाए जाने तक इमारत में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा। बता दें कि पिछले दो महीनों के दौरान इस तरह की इमारतों में आग की यह 12वीं घटना थी।


