बीजिंग: दुनिया पर धाक जमाने के लिए चीन लगातार जहां नए अविष्कार कर हा है वहीं अपने खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन भी कर रहा है। इसी क्रम में अब चीन ने नई लेजर रक्षा हथियार प्रणाली का प्रदर्शन किया जो हवा में निशाना लगाकर ड्रोन, निर्देशित बमों और मोर्टार को नष्ट करने में सक्षम है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के ज्युहाई शहर में आयोजित एयर शो में इस नई प्रणाली का प्रदर्शन किया गया।


