जम्मू: जम्मू कश्मीर ट्रेफिक पुलिस के आईजी बसंत रथ अक्का कांगरी केरियर को transfer किये जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐेसे में पूर्व डीजीपी एस पी वेद भी रथ के समर्थन में उतर आए। उन्होंने इस संदर्भ में टवीट् कर रथ को इमानदार और काबिल अफिसर बताया। उन्होंने कहा कि तबादले को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है और बसंत अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वेद ने तबादले की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुये लिखा, मैं आशा करता हूं कि यह सच न हो। रथ अलग तरह के रास्ते अपानते हैं पर वह इमानदार हैं और अपना काम पूरी लगन से करते हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। गौरतलब है कि रथ युवाओं में काफी लोकप्रिय हुये हैं। अपने कडक़ स्वभाव के लिए वे ट्रेफिक के नियमों को तोडऩे वालों के बीच डर का कारण हैं।


