नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशल गठबंधन की संयोजक सोनिया गांधी से मुलाकात की और असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) एवं भविष्य में चुनावी तालमेल पर चर्चा की। बुधवार को श्रीमती गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई मुलाकात के बाद सुश्री बनजी ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में एनआरसी, मौजूदा राजनीतिक हालात और भविष्य में चुनावी तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ हमने मौजूदा राजनीति तथा भविष्य में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। हमने असम में एनआरसी पर भी चर्चा की।’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के विरोध में विपक्ष को लामबंद करने की कवायद को देखते हुए सुश्री बनर्जी की इन नेताओं से मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
