छतरपुर: विधानसभा चुनाव मद्देनजर अब पार्टी में हलचल तेज हो गई है। सभी दिग्गज अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर चुनाव की तैयारियों में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा जिले में मोदी की रैली का निरीक्षण करने पहुंचे। लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा तो झा गुस्से में लाल-पीले हो गए।
हेलीकॉप्टर से अचानक छत्तरपुर आए झा के पहुंचने पर पार्टी का कोई नेता उन्हें मिलने नहीं पहुंचा।जब झा ने जिला अध्यक्ष को फोन किया तो उनका फोन भी नहीं उठाया।15 मिनट के इंतजार के बाद जब नेता वहां पहुंचे तो झा गुस्से में तिलमिलाते हुए बोले कि ऐसे चुनाव नहीं लड़ा जाता। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया अगर ऐसा ही व्यवहार रहा तो छत्तरपुर आना ही छोड़ दूंगा। झा बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और आगामी कार्यक्रम की जानकारी लेंगे।
