हरदा/ आगामी विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आ रहा है। वैसे ही भाजपा कांग्रेस का प्रचार तेज हो गया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया मण्डल के ग्रामों में पहुँचकर जनसम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया । इस जनसम्पर्क में जनता का अपार स्नेह, प्यार, दुलार, एवं जनसमर्थन मिल रहा है।
सबसे पहले चारुवा में भगवान गुप्तेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया , इसके बाद ग्राम शोभापुर, डेडगांवमाल, दामोदरपुरा, कानपुरा, टेमलाबाड़ीमाल, जयमलपुरा, टेमलाबाड़ी रैयत(खेड़ा), प्रतापपुरा, गोपालपुरा, भवरदामाफी, जूनापानी, भवरदी, मक्तापुर, मोरगड़ी, छुरीखाल, जामन्या आदि ग्रामों का तूफानी दौरा किया ।
ग्रामीण कर रहे जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत तो बेटिया लगा रही तिलक
भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल की ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छी पकड़ जनता के बीच 20 सालो से उनका गहरा सबद्ध सुख और दुख में रहा है। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। श्री कमल पटेल की बेटी भी चुनाव प्रचार में घर घर जाकर वोट मांगने की अपील कर रही ही। उल्लेखनीय है कि कमल पटेल की बहू कोमल पटेल जिला पंचायत हरदा अध्यक्ष और बेटा सुदीप पटेल खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष है। उनके कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रो में कई बिकास कार्य हुए है। जिले को प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। कमल पटेल ने मकड़ाई समाचार से चर्चा में बताया कि जनता के आशिर्वाद से प्रदेश में ओर केंद्र में भाजपा सरकार बनाएगी। ओर हरदा को न 1 जिला हम बनायेगे। जिसमे सभी समुदाय का हम ध्यान रखेगे।


