दोगने के प्रचार में बेटा भी उतरा मैदान में , युवा टीम ने सँभाली शहर की कमान, ग्रामीणों को मिल जनसमर्थन
हरदा :- हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव प्रत्येक घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे है। कांग्रेस के पक्ष मे वोट डालने की अपील कर रहे है। विधायक दोगने के बेटे कुणाल दोगने भी युवा टीम के साथ घर घर जाकर वोट मांग कर जनता से अपील कर रहे है। ग्रामीण जनों का आशिर्वाद ओर समर्थन मिल रहा उनके साथ अन्य समाज के गणमान्य सामाजिक बन्धुओ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी प्रचार प्रसार में गांव गांव घूम रहे है। सोमवार को मगरधा ब्लाक के ग्राम झाड़पा, रैसलपुर, झल्लार, गुठानिया, झिरी, बंदी, मगरधा, बरखेड़ी, झुण्डगांव, सिरकम्बा, नकवाडा, जिजगांव में ग्रामीणजनों व समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासीयों द्वारा जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। डॉ. दोगने द्वारा मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु निवेदन किया साथ विधानसभा अध्यक्ष योगेश चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने की उपस्थित में कांग्रेस पार्टी के अनुसांगिक संगठन एन.एस.यू.आई. की सदस्यता ग्रहण कि जिसमें वेदप्रकाश राय को विधानसभा महासचिव, हुसैन खान तथा मस्तान शाह को सचिव नियुक्त किया।
इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेंटी मगरधा के अध्यक्ष संजय बिजगावने, लखन सिंह मौर्य, हीरालाल विश्नोई, राधेश्याम सिरोही, भूरेलाल विश्नोई, सुभाष पटेल, सामरधा, भूपेश पटेल, संजू दुबे, विजय सिरोही , सुरेन्द्र विश्नोई, महेश राठौर, धर्मेन्द्र शिन्दे, रामरसिया गौर, विजय मालवीय, भूपेश वावल रूपेश दोगने एवं समस्त कांग्रेसजन तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


