नई दिल्ली/ 11 नवंबर 2018 को करनाल हरियाणा में होटल डेवेंचर करनाल में आयोजित प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह (ग्लोबल एक्सीलेंस टीचर्स अवार्ड्स) जो एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया) के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें हमारे समक्ष हमारे साथी श्री उदितनारायण बैसला जी को इस अवसर पर चित्रकारी के लिए यह ग्लोबल एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया इस अवसर पर अनेक बुद्विजीवियों के अलावा सीने जगत की तमाम प्रतिभाएं भी सरीख हुई जिसमे दिव्या चौहान व रिटार्यड सेशन जज उदय चंद भरनवाल , गूगल बॉय कौटिल्य , अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अमित बिग बी व फ़िल्म उद्योग के जाने माने जर्नलिस्ट अभिषेक बच्चन , डॉ तान्या प्रधान (प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ) व पुष्पा शर्मा कवियत्री जिन्होंने अपने शरीर को ऐम्स को आज से 10 साल पूर्व डोनेट कर दिया है जैसी अन्य तमाम वो सख्सियत दूर दराज के राज्यों से पधारी हुई थी जो अपने अपने क्षेत्रों में शिक्षा व आर्ट के विस्तार व सुधार के रूप में समाज को नई दिशा देकर अपना नाम रोशन किये हुए हैं । इसी कड़ी में गुर्जर समाज का नाम रोशन करने वाले श्री उदित नारायण बैसला जी भी आज हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र से यहाँ आमन्त्रित वायर पेंटिंग के बेहतरीन आर्टिस्ट के रूप में यहां सम्मान प्राप्त किया जिनका वेस्ट बिजली की तारो को अपनी अनूठी कला के माध्यम से जीवंत बना देने वाली पेंटिंग्स के लिए एक हुनबन्द उभरती हुई सख्शियत के रूप में जाना जा रहा है जो अनेक ऐसे अवसरों पर समाज व नवीन पीढ़ी के लिए अपनी नवीन कला से एक ऐसा संदेश प्रदान कर रहे हैं जो वास्तव में आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा जो बिगड़ते पर्यावरण को ठीक रखने के लिए एक उदितनारायण बैसला नही बल्कि सैकड़ो उदित बैसला बनाने का संकल्प लिए हुए हैं जो सफर चलते ही जायेगा ।


