श्रीनगर: पुलिस और सुरक्षबलों ने अवंतिपोरा में हिज्बुल मुझाहीदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। पंजगाम नाके पर सुरक्षबलों ने दो लोगों को रोका और उनकी तलाशी ली तो दोनों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुये। पुलिस के अनुसार आतंकियों से यूबीजीएल, ग्रेनेड और जिन्दा गोलियां बरामद की गई। दोनों की पहचान हो गई है। एक का नाम मोहम्मद शेख पुत्र अब्दुल अजीज शेख निवासी केवानी दुर्गीपोरा और दूसरे का नाम नसीर उल असलम पुत्र शब्बीर शाह निवासी पंजगाम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि वे हिज्बुल से जुड़े हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को श्रीनगर में हथियारों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया था।
