मुंबई की लोकल ट्रेनों से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। मायानगरी की इस लाइफ लाइन में आए दिन कोई न कोई हादसे की खबर आ ही जाती है। ऐसा ही एक मामला मुंबई लोकल का सामने आया है जहां जरा से लापरवाही से एक लड़की की जान जाते जाते बच गई। रूह कंपा देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की लोकल ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर कर रही है। इसी बीच एक अन्य ट्रेन वहां से गुजरती है जिससे लड़की का बैलेंस बिगड़ गया और वह अचानक फिसल कर ट्रेन के दरवाजे पर अटक गई। गनीमत यह रही कि वहां खड़े एक लड़के ने झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया। लड़के ने पूरी ताकत से झूलती लड़की को वापस खींच लिया।

यह पूरा मामला कब का इसकी जानाकरी नहीं है। इस पूरे वाकये का वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन की सीसीटीवी व कुछ अन्य कैमरों में शूट हो गया था। बताया जा रहा है जान बचाने वाला युवक उस लड़की को पहले से नहीं जानता था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस लड़के की बहादूरी की दाद दे रहे हैं।