जालन्धर : जुवैंट्स क्लब के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीते दिन एटीपी टूर फाइनल्स का मैच देखने गलफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिगज और बेटे रोनाल्डो जूनियर के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक बीयर बार में 15 मिनट भी बताए। रोनाल्डो ने यहां अपने परिवार व 2 दोस्तों के साथ करीब 25 लाख की शराब पी। लंदन के स्कॉट रैस्टोरैंट के बीयर बार में रोनाल्डो ने रिचीबर्ग ग्रैंड क्रू और पोमेरोल पैट्रस की 2 शराब की बोतलें ऑर्डर की थीं। रिचीबर्ग ग्रैंड क्रू की उक्त बोतल की कीमत जहां 18 हजार पाऊंड थी तो वहीं पोमेरोल पैट्रस की कीमत 9 हजार पाऊंड थी। बिल आने पर रोनाल्डो ने बेझिझक 27 हजार पाऊंड बिल दिया और बीयर बार में दोस्तों संग 15 मिनट गुजारने के बाद निकल गए। रोनाल्डो द्वारा 27 हजार पाऊंड (करीब 25 लाख) बिल चुकाने की एक खबर को मशहूर पत्रकार व टीवी पर्सनेलिटी पियर्स मोर्गन ने भी अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर किया था।
देखें खबर-
रोनाल्डो की वॉली भी आई चर्चा में
एक तरफ रोनाल्डो भारी भरकम बिल चुकाकर चर्चा में थे तो दूसरी तरफ सोशल साइट्स पर यूइफा चैम्पियंस लीग के दौरान किया गया उनका वॉली गोल भी चर्चा में रहा। देखें रोनाल्डो द्वारा किए गए जबरदस्त गोल की वीडियो-
