श्रीनगर: बांदीपोरा में चीफ मेडिकल अफिसर और उनके एक कर्मचारी की जान उस समय बाल-बाल बच गई जब आफिस की छत्त का एक हिस्सा गिर गया। मिनी सचिवालय सहित सीएमओ आफिस की छत्त बुधवार दोपहर को धड़ाम से आन गिरी और नीचे खड़ी डा बिलकिस और एनएचएम कर्मचारी मरियम की चीख पूरे कार्यालय में गूंज गई। डा बिलकिस के अनुसार वह एनएचएम कर्मचारी से खड़े होकर बात कर रही थी कि उनके पैरों के पास कुछ रेत गिरी और वह जैसे ही पीछे हटीं तो छत्त का एक हिस्सा उनके टेबल पर गिर गया। उन्होंने बताया कि गर में दोनों पीछे नहीं हटते तो उन्हें काफी चोट आ सकती थी।


