कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार ने सँभाली कमान चुनावी प्रचार हुआ तेज, दोगने को मिल रहा ग्रामीणों का जनसमर्थन
हरदा :- हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के नेतृत्व में हंडिया ब्लाक के ग्राम सामरधा, नीमगांव, मिर्जापुर, उडावा, छिड़गांव, रेवापुर, पिपलघटा, सालाबैड़ी, एड़ाबैड़ा, जामली टप्पर, इटरीया, जामली, पांचातलाई, नौरंगपुरा में ग्रामीणजनों व समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासीयों द्वारा जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार द्वारा मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने व हरदा में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, हीरालाल विश्नोई, सुभाष पटेल, भरेलाल विश्नोई, भूपेश पटेल, शिवनारायण झुरिया, उमाशंकर विश्नोई, श्यामलाल वावल, आत्माराम पटेल, मोहन साई, श्यामलाल बेनीवाल, रामलाल पटेल, हरिशंकर विश्नोई, इंदौरीलाल जी, नानकराम जी, रामलाल स्याग, रमेश जी, हरिशंकर विश्नोई, प्रवीएा सारण, महेश पटेल, रामभरोष सारण, सत्यनारायण लोल, रामभरोश सारण, राजकुमार झुरिया, सुरेन्द्र विश्नोई, धर्मेन्द्र शिन्दे, भूपेश वावल एवं समस्त कांग्रेसजन तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


