श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में हिमस्खलन होने से थाना प्रभारी(एसएचओ) की अगुुवाई वाले एक बचाव दल, ट्रक चालक एवं यात्री फंसे यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सोनमार्ग के थाना प्रभारी मंजूर अहमद की अगुवाई में पुलिस का एक दल बुधवार शाम को जोजिला में फंसे यात्रियों को बचाने गया था तभी वहां भारी हिमस्खलन हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस, यातायात पुलिस और बचाव दल के सभी सदस्यों के साथ-साथ फंसे हुये ट्रक चालकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाद में, कुछ फंसे वाहनों को भी निकाला गया।भारी हिमपात एवं सडक़ों की फिसलन भरी स्थिति होने की वजह से ट्रक एवं ईंधन वाहनों सहित बड़ी संख्या में वाहनों के साथ-साथ यात्री ले जाने वाले वाहन श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सोमवार से फंसे हुये हैं। लद्दाख से कश्मीर को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आज भी स्थगित रहा।


