ब्रेकिंग
Aaj ka rashifl: आज दिनांक 04/12/2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री गर्ग ने मतगणना उपरान्त सभी का आभार प्रकट किया हरदा से डॉ. दोगने व टिमरनी से श्री अभिजीत शाह निर्वाचित, देखे किसे कितने वोट मिले नर्मदापुरम की चारों विधानसभा से भाजपा विजय समर्थकों ने जुलूस निकाला, विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन... हरदा विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष खरे ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर दोगने को दिया जीत का प्रम... टिमरनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने अभिजीत शाह को दिया जीत का प्रमाण पत्र टिमरनी कांग्रेस अभिजीत शाह मकड़ाई चुनाव जीते, चाचा संजय शाह को हराया | Harda Big News: पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को हरदा विधानसभा की जनता ने दिया आशीर्वाद। 870 वोट से वि... Harda Update: हरदा विधानसभा चुनाव, 19 राउंड कंप्लीट 1011 से आगे... Harda Update: हरदा विधानसभा चुनाव, 18 राउंड कंप्लीट, रामकिशोर दोगने टोटल 870 से आगे...

गंगाजल लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पहुंचे कांग्रेस नेता, कहा- पूरे करेंगे वादे

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी समेत किसानों के हितों की कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादों पर सत्तारूढ़ भाजपा ले लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने गंगाजल की कसम खाकर अहम वादों को 10 दिन में पूरा करने का लोगो को विश्वास दिलाया। सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भाजपा को कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नही है,क्योंकि उसने पिछले घोषणा पत्र में किए वादे पूरा ही नही किए। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर कर्जमाफी करने का वादा पूरा कर दिखाएंगी। उन्होने कहा कि वह गंगाजल की शपथ लेकर कह रहे है कि कांग्रेस घोषणा पत्र के सभी वादे पूरा करेंगी।

हाथ में गंगा जल लेकर क़सम खाते हैं, छत्तीसगढ़ में सरकार में आते ही दस दिन में किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे : @SinghRPN रायपुर में pic.twitter.com/MldQrUf0i9

— Umashankar Singh (@umashankarsingh) November 15, 2018

भाजपा सरकार कर रही है भ्रष्टाचार की सभी सीमामें पार
सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की सभी सीमामें पार कर रही है। इस सरकार से ना नौजवान खुश ना किसान खुश है।इस सरकार ने किसी के लिए कोई कार्य नही किया सबको अपने झूठे वादो मे फंसाया है। उन्होने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने की बात करने वाले मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह स्वयं अपने जिले को भी नक्सल ग्रस्त कर दिया। सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो भी चुनावी वादे जनता से करती है,उसे पूरा करती है। किसानों का उसने 2008 में देशभर में ऋणमाफ कर दिया था,यह तथ्य को क्या भाजपा नकार सकती है। उन्होने कहा कि पंजाब एवं कर्नाटक में भी उसने सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी कर दिखा दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा के नही जनता के विश्वास की जरूरत है।जनता के विश्वास की खबरों से भाजपा परेशान है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!