शाजापुर: विधानसभा चुनाव में इन दिनों बीजेपी के पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के दौरे पर हैं। वे 7 दिन पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और प्रदेश के हर संभाग में जाकर रोड़ शो व जनसभाएं करेंगे। जिसके चलते आज उनका शाजापुर में जनसभा को संबोधन करने का कार्यक्रम था। लेकिन उनकी सभा में बदइंतजामी का नजारा देखने को मिला जब तेज हवा से टैंट गिर गया।
दरअसल, शाजापुर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आम सभा में जनता के बैठने के लिए लगाए गए पंडाल का एक हिस्सा तेज हवा के कारण उड़ गया, हालांकि ये घटना अमित शाह के आने से पहले हुई। हालांकि किसी को चोट लगने की कोई खबर नहीं है लेकिन फिर भी पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद टेंट कर्मियों ने शाह के आने से पहले ही उसे ठीक कर दिया। बता दें कि यहां पर अमित शाह निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट आए।


