हरदा :- आज हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बलराम पटेल गडरिया सिवनी मालवा, राजाराम पटेल गडरीया पूर्व मंड़ी उपाध्यक्ष बनापुरा एवं हरदा भाजपा के प्रत्याशी के समधी मोहनलाल पटेल देवास द्वारा अपने सैकडो समर्थकों के साथ सिवनी बनापुरा में प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के समक्ष कांग्रस पार्टी की सदस्याता ग्रहण की साथ ही जामली सरपंच प्रवीण सारण, शंतीलाल विश्नोई, हरनारायण विश्नोई, राजा कावा, रोहित लोल, बनवार विश्नोई, राजेश लोल, आकाश लोल, शेखर लोल, रामभरोष विश्नोई, ब्रज सारन एवं राकेश वेनीवाल द्वारा हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने व जिला कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली गई। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, हीरालाल विश्नोई, सुभाष पटेल, लखन सिंह मौर्य, महेश पटेल, श्यामलाल वावल, बच्चू पटेल, राधेश्याम सिरोही, राधेश्याम पटेल देवास, राजेश पटेल गोयत, हरिमोहन शर्मा, भागीरथ पटेल, मुन्ना पटेल, गोविन्द व्यास, गेन्दालाल पटेल आलनपुर, आनंद पटेल, डॉ. पंजाबी, सुहागमल विश्नोई, संजय पांडे, सुरेन्द्र विश्नोई, विक्रांत अग्रवाल, प्रशांत आंजने, आमीन खान, राकेश सूरमा, अजय राजपूत, धर्मेन्द्र चौहान, योगेश चौहान, कृष्ण विश्नोई, धर्मेन्द्र शिन्दे, मुकेश यादव, भूपेश वावल, मोहम्द सुलेमान एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।


