श्रीनगर: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीद अफरीदी के कश्मीर को लेकर बयान के मीडिया में आने के बाद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी सफाई देने को उतरा है। पीओके के प्रधानमंत्री फारूक हैदर ने कहा कि क्रिकेटर ऐसे बयान इसलिये दे रहा है ताकि उसे आईपीएल में मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि अफरीदी को इस तरह के बयान देने की वजाय अपने खेल पर ध्यान देना चाहिये।
पीओके के पीएम ने कहा कि कश्मीर समस्या कश्मीरी लोगों के लिए जीने-मरने का सवाल है। अफरीदी को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिये। गौरतलब है कि ब्रिटिश संसद में अफरीदी ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा था कि विश्व ने कश्मीर को एक मुद्दा बना दिया है जबकि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, मै कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिये। भारत को भी मत दो। कश्मीर को खुद का देश बनने दो ताकि मानवता तो जिन्दा रह सके। जो लोग मर रहे हैं कम से कम वो तो न हो।


